जापान त्रादसी
ईश्वर ने कहा था !
मैं नही हु दुनिया में,
मानने लगोगें
जानने लगोगें,
तब तुम,
फिर से मुझे,
पहचानने लगोगें |
२
होना ही हैं
भरना ही हैं
ख़ाली जो किया था,
मेरें में से,
तुम भी तो करते हो
दावा मानहानि का
अदालतों में ,
क्या मेरा अधिकार नही हैं,
क्षतिपूर्ति का !
३
दोषी मुझे न ठहराना ,
मेरा भी वजूद हैं |
मुझे डर लगता हैं,
तुम्हारे बढ़ते हुए
क़दमो से,
तुम्हारी नजरें,
मेरें पद पर हैं !
मैं बस,
अपना बचाव करता हु |
ईश्वर ने कहा था !
मैं नही हु दुनिया में,
मानने लगोगें
जानने लगोगें,
तब तुम,
फिर से मुझे,
पहचानने लगोगें |
२
होना ही हैं
भरना ही हैं
ख़ाली जो किया था,
मेरें में से,
तुम भी तो करते हो
दावा मानहानि का
अदालतों में ,
क्या मेरा अधिकार नही हैं,
क्षतिपूर्ति का !
३
दोषी मुझे न ठहराना ,
मेरा भी वजूद हैं |
मुझे डर लगता हैं,
तुम्हारे बढ़ते हुए
क़दमो से,
तुम्हारी नजरें,
मेरें पद पर हैं !
मैं बस,
अपना बचाव करता हु |
No comments:
Post a Comment