हमने कब कहा ?
की आप
बुरें आदमी हो !
भला अपने आप से
बातें करना भी
कहना होता हैं क्या ?
आपने हमारी
जुबान को
कुछ बोलते हुएँ
सुना क्या ?
हमारी जुबान
इतनी बेसमझ नही हैं
की अपने
जीवन भर के साथी
पेट को
धोखा दे दे !
अजी ! और तो और
हमारा पेट
जुबान की
रोज क्लास लेता हैं !
हमारी जुबान पढ़ी लिखी हैं !
No comments:
Post a Comment