सूरज की रौशनी का
रंग कैसा ?
समझ नही पाया
हमेशा ही सूरज में
रहस्य पाया
कदाचित निगाहे
देख रही थी भेद
और वो दिखा रहा था
'एकता'
हमने सीखा विभाजन करना
भेद-प्रभेद करना
वो दिखा हैं समानता
निचोड़ हैं वो
हम बस समझ नही पाते
रंग कैसा ?
समझ नही पाया
हमेशा ही सूरज में
रहस्य पाया
कदाचित निगाहे
देख रही थी भेद
और वो दिखा रहा था
'एकता'
हमने सीखा विभाजन करना
भेद-प्रभेद करना
वो दिखा हैं समानता
निचोड़ हैं वो
हम बस समझ नही पाते
No comments:
Post a Comment