जलने वाले दीप
तैयारी करना
बुझने की भी
चरमोत्कर्ष
प्राप्त करते-करते
अपने आस-पास
जला न लेना सब,
अन्यथा
जब तू बुझेगा
कौन जला आएगा,
कौन? जलाएगा तुझको |
तैयारी करना
बुझने की भी
चरमोत्कर्ष
प्राप्त करते-करते
अपने आस-पास
जला न लेना सब,
अन्यथा
जब तू बुझेगा
कौन जला आएगा,
कौन? जलाएगा तुझको |
No comments:
Post a Comment